हिमाचल में येलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने इस दिन तक भारी बारिश की जताई संभावना - भूस्खलन
हिमाचल प्रदेश में 3 अगस्त तक बारिश का कहर जारी रहेगा. प्रदेश में दो दिन तक हल्की बारिश के बाद अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.
हिमाचल में येलो अलर्ट जारी
शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के नदियों का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचने वाला है. वहीं लैंडस्लाइड के खतरे से लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है.
रविवार को प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर बारिश हुई, जबकि राजधानी शिमला में हल्की बूंदाबांदी हुई और दिनभर आसमान में बादल और धुंध छाई रही. कई जिलों में बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन भी हुआ, जिसके कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं.