शिमला: होली लॉज के लिए सुखविंदर सरकार में मंगलवार के दिन सुख व मंगल से भरी खबर आई. होली लॉज के करीबी यशवंत छाजटा को सुखविंदर सिंह सरकार ने हिमाचल प्रदेश अर्बन डवलपमेंट अथॉरिटी यानी हिमुडा की कमान सौंपी. छाजटा को हिमुडा का वाइस चेयरमैन बनाया गया. इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई है. ताजपोशी के बाद यशवंत छाजटा ओक ओवर में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात के लिए पहुंचे और इस नियुक्ति के लिए उनका आभार जताया.
यशवंत सिंह छाजटा पहले भी हिमुडा के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं. छाजटा विख्यात सिने तारिका प्रीटि जिंटा के मामा हैं और शिमला जिला में कांग्रेस के चर्चित चेहरे हैं. वे होली लॉज के करीबी रहे हैं. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के नजदीकी नेताओं में गिने जाते हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व में वीरभद्र सिंह सरकार के दौर में भी वे हिमुडा के वाइस चेयरमैन का कार्यभार संभाल चुके हैं. वे संगठन में भी सक्रिय रहे हैं. संगठन की बात की जाए तो वे अभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव का कार्यभार देख रहे हैं.