शिमला:जिला बिलासपुर की शिक्षिका अंजना शर्मा ने प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे प्राथमिक कक्षा के छात्रों की लेखन कला में सुधार करने का जिम्मा उठाया है. इसके लिए उन्होंने अपने स्तर पर खुद एक वर्कशीट तैयार की है. इस वर्कशीट के इस्तेमाल से न केवल छात्रों को शब्दों का सही ज्ञान हो रहा है बल्कि उनकी लेखन कला में भी सुधार हो रहा है. अंजना शर्मा अपने स्कूल में नर्सरी से लेकर 5वीं कक्षा के सभी छात्रों को इस वर्कशीट का इस्तेमाल करवा रही है, जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे है. वहीं, अब अन्य शिक्षक भी अंजना के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं.
शिक्षक सम्मान से सम्मानित अंजना शर्मा:
आपको बता दें कि समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक आशीष कोहली भी अंजना की इस पहल की सराहना कर चुके और वह प्राथमिक कक्षाओं में छात्रों के लिए इस आइडिया को अपनाने पर भी विचार कर रहे है. अंजना शर्मा की ओर से छात्रों के लेखन में सुधार करने के लिए उठाए गए इस कदम को देखते हुए सोमवार को उन्हें राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से भी नवाजा गया है.
कैसा आया वर्कशीट बनाने का ख्याल:
राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला गहड़वी में जेबीटी शिक्षक के रूप में काम कर रही शिक्षिका अंजना शर्मा ने बताया कि स्कूल में जब वह बच्चों को लिखना सिखाती थी तो उन्हें लगता था कि बच्चे शब्दों को सही तरीके से नहीं लिख पा रहे हैं और उनका लेखन भी अच्छे ढ़ग से नहीं हो पा रहा है. इसे देखकर ही उनके मन में लेखन कला वर्कशीट को तैयार करने का विचार आया.
क्या है वर्कशीट की खासियत:
अंजना शर्मा ने कंप्यूटर की मदद से इस वर्कशीट को तैयार किया है. अंजना बताती है कि उन्होंने अपने खर्चे पर ही इस वर्कशीट को तैयार किया है. वर्कशीट में एक पेज पर पहले से शब्द प्रिंट किए गए हैं और बाद में उसके ऊपर एक ट्रांसपेरेंट शीट लगाई गई है, जिस पर जेल पेन या स्केच पेन से लिखा जा सकता है. शीट पर एक बार लिखने के बाद उसे कपड़े या डस्टर से साफ करके उसका दोबारा लिखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. वर्कशीट को इस तरीके से तैयार किया है कि एक बार इस्तेमाल करने के बाद भी इसे बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है.