हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shardiya Navratri 2023: दुर्गा अष्टमी पर शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में हुई विशेष पूजा, भक्तों की उमड़ी भीड़, बंगाल पद्धति पर हुई पूजा

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर राजधानी शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना किया गया. यहां पर हर साल की तरह इस साल भी मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां काली, भगवान गणेश की मिट्टी से मूर्ती बनाई गई थी. बता दें कि कालीबाड़ी मंदिर में वैश्यालय से लाई गई मिट्टी से मूर्ति का निर्माण होता है. पढ़ें पूरी खबर.. (Shardiya Navratri 2023)

Worship in Kalibari temple on Durga Ashtami
दुर्गा अष्टमी पर कालीबाड़ी मंदिर में हुई विशेष पूजा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 6:58 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला के 200 साल पुराने कालीबाड़ी मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा अष्टमी धूमधाम से मनाई गई. दरअसल, शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में दुर्गा अष्टमी पर खास पूजा की जाती है. यहां पर 108 कमल के फूलों से माता की मूर्ती को सजाया गया था. यह मंदिर बंगाल के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है. बता दें कि कालीबाड़ी मंदिर में स्थापित माता बंगाल से लाई गई हैं और शिमला में इन्हें स्थापित किया गया है. ऐसे में बंगाल के लोगों की यह कुल इष्ट हैं. बंगाल के लोग अष्टमी पर यहां पर खासतौर पर पूजा करने आते हैं.

वैश्यालय से लाई गई मिट्टी से होता है मूर्ति का निर्माण:दरअसल, इस मंदिर में मनाए जाने वाले नवरात्रि की एक खासियत यह भी है कि यहां पर जो मूर्तियां बनाई जाती है, उसके लिए कारीगर विशेष रूप से बंगाल से आते हैं. इन मूर्तियों को बनाने के लिए करीब 15 दिनों का वक्त लगता है. कारीगर जब मूर्ति बनाते हैं तो उस दौरान कुछ नहीं खाते. इसके अलावा माता की मूर्ति में सबसे अंत में आंखों को बनाया जाता है. ऐसा इसीलिए किया जाता है क्योंकि आंखों के श्रृंगार के साथ माता का स्वरूप पूर्ण हो जाता है और मूर्ति देखने पर वह जीवंत नजर आती है. इस मूर्ति का निर्माण वैश्यालय से लाई गई मिट्टी का इस्तेमाल किए बिना अधूरा माना जाता है.

वैश्यालय से लाई गई मिट्टी से किया गया है मूर्ति का निर्माण

बताया जाता है कि माता दुर्गा ने वरदान दिया था कि वेश्यालय की मिट्टी से बनाई गई मूर्ति की स्थापना करने से ही उनका व्रत फलीभूत होगा और तभी से मां दुर्गा की मूर्ति वेश्यालय के आंगन से लाई गई मिट्टी से बनाई जाने लगी. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार दुर्गा पूजा के लिए माता दुर्गा की जो मूर्ति बनाई जाती है, उसके लिए 4 चीजें बहुत जरूरी होती हैं. पहली गंगा तट की मिट्टी, दूसरी गोमूत्र, गोबर और वेश्यालय की मिट्टी या किसी भी ऐसे स्थान की मिट्टी जहां जाना निषेध हो. इन सभी को मिलाकर बनाई गई मूर्ति ही पूर्ण मानी जाती है. ये रस्म कई वर्षों से चली आ रही है.

ये है मान्यता: पौराणिक कथाओं के अनुसार पुरातन काल में एक वेश्या मां दुर्गा की बहुत बड़ी भक्त थी. मंदिर आने के लिए उसे हर बार तिरस्कार का सामना करना पड़ता था. परेशान होकर उसने मां दुर्गा के सामने प्रार्थना की कि उसे हर बार तिरस्कार का सामना करना पड़ता है, माता उसे तिरस्कार से बचाने के लिए आप कोई रास्ता सुझाएं. तब मां दुर्गा ने उसकी प्रार्थना को स्वीकार करते हुए अपने भक्तों से कहा था कि वह उनकी मूर्ति का निर्माण वेश्यालय के आंगन से लाई गई मिट्टी से ही करें.

दुर्गा अष्टमी पर कालीबाड़ी मंदिर में की गई विशेष पूजन

मंदिर परिसर की ओर जाने वाली सड़कों में लगा मेला नवरात्रि के समय कालीबाड़ी सड़क पर मेले का आयोजन भी किया जा रहा है. यहां पर कई प्रकार की दुकाने भी सजाई गई है. जिसमें पूजा की सामग्री, भगवान श्री कृष्ण की मूर्तियां, फूल, से दुकाने सजी हैं. वहीं, लोग भी इन दुकानों से जमकर खरीदारी कर रही हैं. इसके अलावा यहां पर बच्चों का खिलौना आक्रर्षण का केंद्र बना हुआ हैं. शहर के कुछ कारिगरों ने यहां पर हाथ से बने थैलों को भी बेचने के लिए लाया है.

वैश्यालय से लाई गई मिट्टी से किया गया है मूर्ति का निर्माण

मंदिर के पुजारी मुक्ती चक्रवर्ती ने बताया कि मां दुर्गा की पुजा हर साल की तरह इस साल भी धूम धाम से मनाई गई है. हमने कमल के 108 पुष्पों से माता की स्थापना की और बंगाल से आये श्रद्धालुओं ने विशेष प्रसाद का भी प्रावधान किया था. जिसका माता को भोग लगया गया है. अंतिम नवरात्र तक अब यहां पर जागरण का आयोजन भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2023: पहले नवरात्रि पर मां ब्रजेश्वरी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, मां के जयकारों से गूंज उठा मंदिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details