हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

World Grappling Championship 2023 में हिमाचल के 10 खिलाड़ियों का चयन, सीएम सुक्खू ने आर्थिक मदद के लिए बढ़ाए हाथ - हिमाचल प्रदेश ग्रेपलिंग कमेटी

वर्ल्ड ग्रेपलिंग चैंपियनशिप के लिए हिमाचल के 10 खिलाड़ी का सिलेक्शन हुआ है. इसको लेकर आज हिमाचल प्रदेश ग्रेपलिंग कमेटी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की और खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता देने की मांग की. जिस पर सीएम ने संबंधित अधिकारियों को खिलाड़ियों को हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए...(World Grappling Championship 2023) (CM Sukhu Met Grappling Players)

World Grappling Championship 2023
सीएम सुक्खू ने आर्थिक मदद के लिए बढ़ाए हाथ

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 3:58 PM IST

शिमला:रूस की राजधानी मास्को में वर्ल्ड ग्रेपलिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2023 तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए सब-जूनियर और जूनियर वर्ग में हिमाचल प्रदेश के 10 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है. हिमाचल प्रदेश ग्रेपलिंग कमेटी के महासचिव गोपाल चंद खिलाड़ियों के साथ आज ओक ओवर पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को आर्थिक प्रदान करने का अनुरोध किया. वहीं, सीएम सुक्खू ने इन खिलाड़ियों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं.

सीएम सुक्खू ने संबंधित अधिकारियों को इन खिलाड़ियों को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए और खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दीं. सुक्खू ने कहा राज्य सरकार हिमाचल के खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है. राज्य के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. राज्य सरकार खेलों के लिए बुनियादी ढांचा विकसित कर रही है. ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मेहनत और प्रतिभा से देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.

वहीं, हिमाचल प्रदेश ग्रेपलिंग कमेटी के महासचिव गोपाल चंद ने सीएम सुक्खू का आर्थिक मदद देने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा प्रतियोगिता में भाग में लेने वाले कुछ बच्चे गरीब परिवारों से हैं और सरकार की मदद के बिना वे इस बड़े आयोजन में भाग लेने से वंचित रह जाते, लेकिन मुख्यमंत्री की उदारता से इन बच्चों को अपने जीवन का एक सुनहरी अवसर मिलने जा रहा है.

ये भी पढ़ें:CM Sukhu On Disaster Reduction: सीएम सुक्खू ने नागरिक एकजुटता मार्च को दिखाई हरी झंडी, आपदा से निपटने के लिए जागरूकता पर दिया बल

ABOUT THE AUTHOR

...view details