शिमला:रूस की राजधानी मास्को में वर्ल्ड ग्रेपलिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2023 तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए सब-जूनियर और जूनियर वर्ग में हिमाचल प्रदेश के 10 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है. हिमाचल प्रदेश ग्रेपलिंग कमेटी के महासचिव गोपाल चंद खिलाड़ियों के साथ आज ओक ओवर पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को आर्थिक प्रदान करने का अनुरोध किया. वहीं, सीएम सुक्खू ने इन खिलाड़ियों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं.
सीएम सुक्खू ने संबंधित अधिकारियों को इन खिलाड़ियों को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए और खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दीं. सुक्खू ने कहा राज्य सरकार हिमाचल के खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है. राज्य के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. राज्य सरकार खेलों के लिए बुनियादी ढांचा विकसित कर रही है. ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मेहनत और प्रतिभा से देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.