शिमला:आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला जाना है. हिमाचल प्रदेश में भी इसे लेकर सभी में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शिमला के मॉलरोड पर एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है और बैठने की व्यवस्था भी की गई है. जिससे स्थानीय लोग और पर्यटक मैच का लुत्फ उठा सकें. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला माल रोड पर शहर की जनता के साथ देख सकते हैं. पुलिस प्रशासन सुबह से ही मॉलरोड पर तैनात है और लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए व्यवस्था की जा रही है.
20 साल बाद फाइनल में IND vs AUS:20 साल बाद फिर से भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगा. इससे पहले भारत 2011 में विश्व कप का फाइनल जीत चुका है. उस समय भारत का मुकाबला फाइनल में श्रीलंका के साथ था. इस मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए दूसरी बार विश्व कप को अपने नाम किया था. वहीं, 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का जब मुकाबला हुआ तो भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस बार लोगों को उम्मीद है कि भारत ऑस्ट्रेलिया से 20 साल पहले के मैच का बदला पूरा करेगा. लोगों को उम्मीद है कि आज तीसरी बार भारत विश्वकप को अपने नाम करेगा. इससे पहले भारत 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था. गौरतलब है कि यह चौथी बार है जब भारत विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पहुंचा है. हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में भारत काफी बार विश्व कप में पहुंचा है, लेकिन फाइनल में चौथी बार ही पहुंचा है.