शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड और बाढ़ से भारी तबाही हुई है. विश्व बैंक ने प्रदेश में आई इस आपदा से शीघ्र गति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयासों की सराहना की है. भारत में बैंक के कंट्री डायरेक्टर ऑगस्त तानो कुआमे ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस बारे में एक पत्र लिखा है. इसमें प्राकृतिक आपदा से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की गई. कंट्री डायरेक्टर ने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए व्यक्तिगत रूप से निगरानी और प्रदेश से पर्यटकों की सकुशल वापसी सुनिश्चित करने और आपदा में जल्द कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री की तारीफ की.
मुख्यमंत्री ने विश्व बैंक का जताया आभार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विश्व बैंक की हौसला अफजाई के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हाल ही में आपदा के कारण प्रदेश को भारी क्षति पहुंची है. इस की भरपाई करने में कम से कम एक साल लगेगा. अब तक प्रदेश में लगभग 8000 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है. सड़कों, पुलों, बिजली और पानी की आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थायी बहाली राज्य सरकार की प्राथमिकता है. यह राज्य और प्रदेशवासियों के लिए परीक्षा की घड़ी है और विश्व बैंक का सहयोग यहां पुनर्वास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.