हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमलाः गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए कार्यशाला का आयोजन, जिला में अभी तक 177 लोग गुमशुदा - गुमशुदा लोगों की तलाश

पुलिस लाइन कैथू में गुमशुदा पुरूषों, महिलाओं व बच्चों की तलाश के लिए एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिला शिमला व संबंधित उपमंडलों के मानव तस्करी मामले, इकाई के 30 सदस्यों ने भाग लिया.

Workshop organized
Workshop organized

By

Published : Feb 12, 2021, 10:46 PM IST

शिमलाःपुलिस लाइन कैथू में गुमशुदा पुरूषों, महिलाओं व बच्चों की तलाश के लिए एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता एस.पी. शिमला मोहित चावला ने की.

इकाई के 30 सदस्यों ने लिया भाग

कार्यशाला में जिला शिमला व संबंधित उपमंडलों के मानव तस्करी मामले, इकाई के 30 सदस्यों ने भाग लिया. सभी सदस्यों को गुमशुदा पुरूषों, महिलाओं व बच्चों की तलाश के संदर्भ में नवीनतक कानूनी प्रावधानों व बच्चों के अधिकारों के संदर्भ में अवगत करवाया गया.

बच्चों की तलाश के लिए सभी को विशेष तौर पर उचित दिशा निर्देश

इस कार्यशाला में बच्चों की तलाश के लिए सभी को विशेष तौर पर उचित दिशा निर्देश दिए गए. जिला में कुल 177 पुरूष, महिलाएं व बच्चे गुमशुदा है.

क्या है आंकड़ा

जिनमें पुरूष 78, महिलाएं 85, लडक़े 7, व 7 लड़कियां है. यह तलाश अभियान 1 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक चलेगा. इस दौरान एएचटीयू द्वारा उपरोक्त पुरूष, महिलाएं व बच्चों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और व्यक्तियों की तलाश की जाएगी.

पढ़ें:NSUI ने शुरू किया 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' अभियान, पीसीसी चीफ ने केंद्र-राज्य सरकार को घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details