रोहडू/शिमला:जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बागवानी विभाग रोहडू की ओर सेब व दूसरे फलों से लोकल स्तर पर खाद्य एवं पेय उत्पादों को बनाने और उसके विपणन को लेकर स्वंय सहायता समुहों के लिए एसडीएम कार्यालय सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक अध्यक्ष शशी बाला भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं. वहीं, रोहडू बीजेपी मंडल के अध्यक्ष बलदेव रांटा व महामंत्री शशी रावत भी विशेष रूप सें मौजूद रहे.
इस कार्यशाला में रोहडू क्षेत्र के 9 स्वंय सहायता समूहों व सामाजिक संस्था वेद माता गायत्री परिवार की करीब 25 महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान महिलाओं ने बागवानी विभाग रोहड़ू के एचओडी कुशल मेहता, डॉ. देवराज व प्रशिक्षक अमरजीत सिंह के मार्गदर्शन में सेब,अंगूर व पुदीने का जूस और लहसून व सेब का आचार भी तैयार किया.
इस अवसर पर कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की अध्यक्ष शशीबाला ने बताया कि स्वंय सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर बैंक के तहत अनेकों योजनाओं से लाभ लिया जा सकता है, जिससें महिलाओं की आर्थिकी को सशक्त करने में बल मिलेगा.