शिमला:हिमाचल प्रदेश राज्य भवन व सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत 124 करोड़ रुपए खर्च करेगा. इसके अलावा मौजूदा वित्तीय वर्ष यानी 2023-24 में कामगार कल्याण बोर्ड को अलग-अलग स्रोतों से 165 करोड़ रुपए की आय का अनुमान है. सोमवार को शिमला में भवन और सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की निदेशक मंडल की बैठक में श्रम व रोजगार मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि बोर्ड के तहत रजिस्टर्ड कामगारों को सभी देय लाभ समय पर जारी किए जाएंगे.
देनदारियों को तय समय सीमा में निपटाया जाए:बैठक में मौजूद अधिकारियों को श्रम मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने मनरेगा श्रमिकों को बोर्ड के तहत रजिस्टर्ड करने के मामले में विधि विभाग की राय लेने को कहा. उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों को पंजीकृत कामगारों की विभिन्न देनदारियों को तय समय सीमा के भीतर निपटाने के भी निर्देश दिए. मंत्री ने विभिन्न जिलों में नए नियुक्त किए गए श्रम कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पात्र श्रमिकों को बोर्ड की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करें. इस मौके पर बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों और श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कामगारों की मांगों को श्रम एवं रोजगार मंत्री मंत्री के समक्ष रखा.