हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोगों के खुशी भरे पलों से मिठाई की मिठास गायब, शिमला में हलवाइयों का काम ठप - मिठाई दुकानों में नहीं पहुंच रहे लोग

हर खास मौके पर लोगों की खुशी में साथ देने वाली मिठाई कोरोना की वजह से आम लोगों का साथ छोड़ चुकी है. कोरोना ने मिठाई को जैसे खुशी के पलों से गायब कर दिया है. राजधानी शिमला में लंबे समय से मिठाई बनाने का काम करने वाले हलवाइयों ने इन दिनों मिठाई बनाना बंद किया हुआ है. चूंकि लोग मिठाई नहीं खरीद रहे हैं. ऐसे में मिठाई बनाने वालों ने काम को बंद कर रखा है. मिठाई की दुकान में सिर्फ दूध और पनीर ही बेचा जा रहा है.

shimla
फोटो

By

Published : Jun 10, 2021, 10:55 PM IST

शिमलाःहर खास मौके पर लोगों की खुशी में साथ देने वाली मिठाई कोरोना की वजह से आम लोगों का साथ छोड़ चुकी है. कोरोना ने मिठाई को जैसे खुशी के पलों से गायब कर दिया है. राजधानी शिमला में लंबे समय से मिठाई बनाने का काम करने वाले हलवाइयों ने इन दिनों मिठाई बनाना बंद किया हुआ है. चूंकि लोग मिठाई नहीं खरीद रहे हैं. ऐसे में मिठाई बनाने वालों ने काम को बंद कर रखा है. मिठाई की दुकान में सिर्फ दूध और पनीर ही बेचा जा रहा है.

शिमला की मशहूर दुकानों में मिठाई बनाने का काम बंद

राजधानी शिमला की मशहूर मिठाई की दुकान मेहरू स्वीट्स और लखनपाल स्वीट्स ने मिठाई बनाने का काम बंद कर दिया गया है. यहां केवल दूध, दही और पनीर ही बेचा जा रहा है. मेहरू स्वीट्स में काम करने वाले पंकज सिंह दयाल ने बताया कि कोरोना की वजह से काम प्रभावित हुआ है. बाजार में मिठाई की मांग नहीं है. ऐसे में मिठाई बनाने का काम बंद किया गया है. दुकान में सिर्फ दूध-जलेबी ही बेची जा रही है.

वीडियो.

शादियों से भी नहीं आ रहा मिठाई का ऑर्डर

लखनपाल स्वीट्स के मालिक गगन लखनपाल का कहना है कि कोरोना से उनका काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लोग केवल रोजमर्रा की जरूरत का सामान ही खरीद रहे हैं. लोगों के में कोरोना के लेकर डर भी है. ऐसे में कामकाज ठप पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि शादी समारोह में भी मिठाई का बड़ा काम होता था, लेकिन शादी भी छोटे स्तर पर हो रही हैं. ऐसे में शादियों में भी मिठाई के ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में उनका कामकाज पटरी पर लौटेगा.

ये भी पढ़ें- बिना रेट लिस्ट और ज्यादा दाम वसूलने पर विभाग की कार्रवाई, 101 किलोग्राम सब्जी जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details