शिमलाः शिमला शहर में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट और बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन गेयटी थियेटर में किया गया. यह सम्मान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अपने हाथों से इन महिलाओं को दिया और उनकी ओर से किए जा रहे कार्यों को भी सराहा.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जहां कई आयोजन शहर में किए गए थे और उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया था. उसी की तरह इस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें शिमला शहर की महिलाओं को भी सम्मानित किया गया और उनके समाज के प्रति किए गए कार्यों को लोगों के समक्ष लाया.
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि ये दशक महिलाओं का दशक है. इस दशक में महिलाएं आगे बढ़े इसकी हम इनकों बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते है. आज हील इंडिया की ओर से यहां शिमला शहर की उन महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है. जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा काम किया है.
इस आयोजन में शिमला शहर की 13 के करीब महिलाओं को सम्मानित किया गया. जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. पीडब्ल्यूडी में पहली चीफ इंजीनियरिंग अर्चना ठाकुर के साथ ही कुशल मल्होत्रा जिन्होंने गरीब बच्चों को फ्री एजुकेशन देने का काम किया है.