रामपुर बुशहर: कोरोना वायरस पर काबू पान के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न प्रयास में जुटी है. शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ग्राम पंचायत किन्नू में पंचायत प्रधान यशपाल चौहान की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार सराहन, पटवारी किन्नू, स्वास्थ्य विभाग किन्नू के कर्मचारी और सभी महिला मंडल युवक मंडल के प्रधान सचिव ने भाग लिया.
इस दौरान पंचायत के प्रमुख स्थलों को सेनिटाईज किया गया. वार्डों में अपने स्तर पर सेनिटाइज करने का आग्रह किया गया. साथ ही साथ प्रधान के आग्रह पर सभी महिला मंडलों ने मास्क बनाने का जिम्मा लिया .
इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि सबसे ज्यादा मास्क बनाने वाले महिला मण्डल को सम्मानित किया जाएगा. यह जानकारी ग्राम पंचायत के प्रधान यशपाल ने दी.
बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच चुका है. वहीं हिमाचल की बात करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को संख्या 38 है और कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 21 पहुंच गई है. इसके अलावा प्रदेश में अबतक 12 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 18 अस्पताल में हैं और इनमें चार का प्रदेश के बाहर इलाज चल रहा है. इस महामारी से प्रदेश में एक शख्स ने अपनी जान गंवाई है.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के आगे बेबस अन्नदाता, फसल बचाने के लिए खेतों में उतरे बुजुर्ग किसान