शिमलाः राजधानी शिमला में एक प्रोजेक्ट में तैनात महिला अफसर के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. न्यू शिमला की रहने वाली 41 वर्षीय महिला ने बीसीएस स्थित महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
आरोप है कि शख्स महिला को 13 मार्च से परेशान कर रहा था. वीरवार सुबह करीब 10:13 पर अज्ञात व्यक्ति ने महिला को व्हाट्सएप पर फोन किया, जो तुरंत कट गया. महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी शख्स ने महिला को अभद्र तस्वीरें भेजी और इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की भी धमकी दी. इसके बाद महिला ने नंबर को ब्लॉक कर दिया.
ब्लॉक किए जाने पर दूसरे नंबर से किया परेशान