शिमलाः स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना से आयकरदाता और पेंशन लेने वाली महिलाएं या पति अगर टैक्स दे रहे हैं या पेंशन ले रहे हैं तो महिलाओं को अपात्र माना जाएगा. प्रदेश सरकार की ओर से जारी अधिसूचित के अनुसार 65 से 69 साल की महिलाओं को सरकार हर महीने 1000-1000 रुपये देगी.
बीते दिनों सरकार ने इस योजना को संशोधित करने की घोषणा की थी. अब अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि सरकारी सेवा की पेंशन ले रहे वृद्ध दंपति अथवा आयकरदाता वृद्ध दंपति बिना किसी आय सीमा की शर्त के दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे.
आयकरदाता और पेंशन लेने वाली महिलाएं होंगी अपात्र
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बजट में महिलाओं के लिए घोषित की गई स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के नियम अधिसूचित कर दिए हैं. नियमों के तहत आयकरदाता और पेंशन लेने वाली महिलाएं इस योजना के लिए अपात्र होंगी. पति अगर टैक्स दे रहे हैं या पेंशन ले रहे हैं तो भी महिलाओं को अपात्र माना जाएगा. योजना के तहत 65 से 69 साल की महिलाओं को प्रदेश सरकार हर महीने 1000-1000 रुपये देगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बजट घोषणा के बाद प्रदेश भर में इस योजना का काफी विरोध हुआ था.