शिमला:शिमला नगर निगम के 34 वार्डों के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं. इस चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. हालांकि नगर निगम के तहत होने वाले इन चुनावों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है. इस तरह शहर के 34 वार्डों में से 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं. शिमला शहर के तहत रूलदभट्टा, कैथू, टुटू, मज्याठ, कच्चीघाटी, टुटीकंडी, रामबाजार, लोअर बाजार, संजौली चौक, लोअर ढली, मल्याणा, पंथाघाटी, कसुंपटी न्यू शिमला सहित कुल 14 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
इसके अलावा 3 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिनमें समरहिल, नाभा, विकास नगर वार्ड शामिल हैं. इस तरह शिमला नगर निगम के तहत आने वाले इन 17 वार्डों से पुरुष प्रत्याशियों को नहीं उतारा जा सकता, लेकिन लेकिन राजनीतिक दलों ने इन चुनावों में 50 फीसदी से भी ज्यादा सीटों पर महिला प्रत्याशियों को उतारने का फैसला लिया है. इस तरह महिला प्रत्याशियों पर राजनीतिक पार्टियों का ज्यादा भरोसा रहा है.
भाजपा ने 24 वार्डों पर उतारे महिला प्रत्याशी: नगर निगम शिमला चुनाव के लिए भाजपा ने सबसे ज्यादा महिला प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है. पार्टी ने 24 वार्डों के लिए महिला प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है. हालांकि शहर में 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है जहां से महिला प्रत्याशियों को उतारना जरूरी है, लेकिन भाजपा ने इससे बढ़कर 7 अनारक्षित वार्डों से भी महिला प्रत्याशियों को उतार कर दांव खेला है. भाजपा ने जिन अनारक्षित वार्डों से महिला प्रत्याशियों को उतारने का फैसला लिया है उनमें भराड़ी, कनलोग, पटयोग, कगनाधार, अपर ढली, बालूगंज, समरहिल वार्ड शामिल हैं. इस तरह भाजपा ने महिला प्रत्याशियों को अनारक्षित वार्डों में से उतारकर एक बड़ा फैसला किया है.