शिमला: राजधानी शिमला में मंगलवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. शिमला के ओल्ड बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. इलाज के लिए आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है.
राजधानी शिमला में रफ्तार का कहर, बस ने महिला को रौंदा - बस ने महिला को रौंदा
शिमला के ओल्ड बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई. महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में महिला घायल
मिली जानकारी के अनुसार पुराने बस अड्डे के पास सड़क पार करने के दौरान महिला अचानक सड़क पर गिर गई. जैसे ही वह गिरी, पीछे से आ रही बस का पहिया उसके दाहिने हाथ पर चढ़ गया और महिला का हाथ बुरी तरह से कुचल गया. मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को रिपन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को आईजीएमसी रेफर कर दिया गया.