शिमला:राजधानी शिमला के केएनएच अस्पताल में काेराेना का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां पर यूट्रस ऑपरेशन के बाद एक महिला पाॅजिटिव पाई गई है. महिला का शुक्रवार सुबह ऑपरेशन हुआ और दाेपहर काे उसकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव पाई गई.
KNH अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला निकली पाॅजिटिव, शहर में हड़कंप - वार्ड में एडमिट महिलाओं
शिमला के केएनएच अस्पताल में काेराेना का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां पर ऑपरेशन के बाद एक महिला पाॅजिटिव पाई गई है. महिला का शुक्रवार सुबह ऑपरेशन हुआ और दाेपहर काे उसकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव पाई गई. हमीरपुर से रेफर यह महिला बीते 22 अगस्त से केएनएच के गायनी वार्ड में एडमिट हुई थी.
बता दें कि हमीरपुर से रेफर यह महिला बीते 22 अगस्त से केएनएच के गायनी वार्ड में एडमिट हुई थी. यहां पर अन्य महिलाएं भी एडमिट थी. अब प्रशासन ने आनन-फानन में कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालनी शुरू कर दी है. दाेपहर बाद तक डायरेक्ट काॅटेक्ट में आए एक दर्जन के करीब मरीजाें काे क्वारंटाइन किया गया था, जबकि ऑपरेशन करने वाली डाॅक्टराें की टीम और अन्य स्टाॅफ काे भी क्वारंटाइन किया गया है.
बता दें कि इसके अलावा प्रशासन के लिए अब एक और मुसीबत खड़ी हाे गई है, महिला 22 अगस्त से सामान्य वार्ड में एडमिट थी. इस दाैरान यहां पर आई कई महिलाओं की छुट्टी भी हाे चुकी है. अब उनसे भी काॅटेंक्ट करना जरूरी हाे गया है. हालांकि प्रशासन ने वार्ड में एडमिट महिलाओं काे भी इस बारे में बताया कि अगर काेई उस महिला से सीधे संपर्क में था ताे वह खुद भी प्रशासन काे इसकी जानकारी दें.
केएनएच अस्पताल की एमएस डाॅ. अंबिका चाैहान ने बताया कि अस्पताल में एडमिट एक महिला का सुबह ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन से पहले महिला के काेविड सेंपल लिए गए थे, जिसकी रिपाेर्ट बाद में पाॅजिटिव आई है. उन्हाेंने कहा कि कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. फिलहाल डायरेक्ट काॅटेक्ट में आए लाेगाें काे क्वारंटाइन कर दिया गया है.