हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बढ़ रहा है कोरोना से मौत का आंकड़ा, IGMC में महिला ने तोड़ा दम

आईजीएमसी शिमला में मंडी जिला के करसोग की रहने वाली महिला की कोरोना से मौत हो गई. महिला की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उसे 5 अक्तूबर को आईजीएमसी के आइसोलेशन में भर्ती करवाया गया था.

concept image
concept image

By

Published : Oct 10, 2020, 7:04 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना से यहां एक के बाद एक की मौतें हो रही हैं. शनिवार को आईजीएमसी शिमला में मंडी जिला के करसोग की रहने वाली 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई है.

महिला की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उसे 5 अक्तूबर को आईजीएमसी के आइसोलेशन में भर्ती करवाया गया था, लेकिन महिला ने आज दम तोड़ दिया है. अब प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 242 पहुंच गया है. वहीं, अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16,978 पहुंच गया है.

प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 2808 मरीजों का उपचार चल रहा है. 13,910 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. इसते साथ ही 15 मरीज ऐसे है, जो कि अपना ईलाज करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं. प्रदेश में कोरोना को लेकर अभी तक 319667 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 302581 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को भी शिमला आईजीएमसी में कोरोना से एक महिला की मौत हुई थी. 75 वर्षीय यह महिला रिकांगपिओ की रहने वाली थी.

ये भी पढ़ें - किन्नौर में कोरोना से व्यक्ति की मौत, जिला में कोरोना से चौथी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details