हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होम क्वारंटाइन में महिला की मौत, पटियाला से परिवार संग लौटी थीं शिमला - हिमाचल में कोरोना के मामले

शिमला में होम क्वारंटाइन में गुरुवार को महिला की अचानक मौत हो गई, जिसके बाद महिला के शव को आईजीएमसी में जांच के लिए लाया गया. आईजीएमसी में महिला का शव पहुंचते ही हड़कंप मच गया.

आईजीएमसी परिसर
आईजीएमसी परिसर

By

Published : May 7, 2020, 4:58 PM IST

Updated : May 7, 2020, 8:09 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में होम क्वारंटाइन में गुरुवार को महिला की अचानक मौत हो गई, जिसके बाद महिला के शव को आईजीएमसी में जांच के लिए लाया गया. आईजीएमसी में महिला का शव पहुंचते ही हड़कंप मच गया.

वीडियो

एहतियात के तौर पर पूरे अस्पताल परिसर को सेनिटाइज करने के बाद ही इलाज के लिए आ रहे मरीजों को अस्पताल आने दिया गया. फिलहाल महिला का कोरोना की जांच के लिए सेंपल ले लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.

जानकारी के अनुसार, महिला बुधवार शाम को अपने परिवार के साथ पंजाब के पटियाला से टैक्सी में शिमला लौटी थी. महिला के साथ गाड़ी में उसका बेटा, बेटी और ड्राइवर शामिल था. महिला शिमला के नाभा में रहती थी. बताया जा रहा है कि महिला पिछले पांच सालों से अस्थमा से ग्रसित थी. आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. शोमिन धीमान ने मामले की पुष्टि की है.

Last Updated : May 7, 2020, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details