शिमला:शिमला के धामी क्षेत्र में एक महिला का शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला है. जानकारी के अनुसार रविवार को महिला घरवालों को यह कहकर गई कि वह जंगल में लकड़ी लेने जा रही है. महिला के परिजनों ने शाम तक उसके वापिस घर लौटने की प्रतीक्षा की, लेकिन महिला वापिस नहीं आई. ऐसे में महिला के परिजनों सहित कुछ लोग जंगल की ओर उसे ढूंढने गए और उन्होंने पाया कि महिला का शव पेड़ से लटका हुआ था, तभी परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि महिला ने पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाया था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया. हालांकि महिला के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मृत महिला के दो बच्चे हैं, एक की उम्र 2 साल और एक की 6 महीने है. वहीं, पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
वहीं, मृत महिला के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर तंग करने के आरोप लगाए हैं. मायके वालों का कहना है कि मृत महिला के पति, सास व ससुर उसे तंग करते थे, जिसकी वजह से वह परेशान थी. ससुराल वालों मृत महिला के पति, सास व ससुर के खिलाफ उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का धारा 306 के तहत बालूगंज थाना में मामला दर्ज करवाया है.