हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

22 दिसंबर से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 3 दिन का होगा 14वीं विधानसभा का पहला सत्र - हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र

हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर से शुरू होगा. धर्मशाला के तपोवन में होने वाले इस सत्र को लेकर राज्यपाल की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. इस सत्र में क्या खास होगा. पढे़ं पूरी खबर...

हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र
हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र

By

Published : Dec 15, 2022, 10:29 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 2:26 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर से शुरू होगा. शीतकालीन सत्र हर बार की तरह धर्मशाला के तपोवन में स्थित विधानसभा में होगा. ये हिमाचल की 14वीं विधानसभा का पहला सत्र होगा. 24 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी, साथ ही विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर भी चुना जाएगा. (Winter session of Himachal Legislative Assembly)

गौरतलब है कि विधानसभा सचिवालय से शीतकालीन सत्र का प्रस्ताव राज्यपाल को भेज दिया गया है. जिसकी अधिसूचना राज्यपाल की ओर से जारी कर दी गई है. विधानसभा सत्र 22 से 24 दिसंबर तक चलेगा. इससे पहले 19 दिसंबर को राज्यपाल शिमला में प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाएंगे. शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान प्रोटेम स्पीकर पहले सभी सदस्यों को शपथ दिलाएंगे और इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा.

24 दिसंबर से विधानसभा सत्र

प्रोटेम स्पीकर के लिए ज्वाली से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक चंद्र कुमार का नाम तय हुआ है. अभी सिर्फ मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की शपथ हुई है. प्रोटेम स्पीकर अब नए चुने विधायकों को शपथ दिलाएंगे. मुख्यमंत्री के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमत्री के तौर मुकेश अग्निहोत्री का यह पहला विधानसभा सत्र होगा. इस सत्र के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

मंत्रिमंडल क्षेत्रीय, जातीय और अन्य समीकरणों के आधार पर गठित होगा. मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए विधायकों में होड़ लगी है. मंत्री बनने की दौड़ में शिलाई से हर्षवर्धन चौहान, घुमारवीं से राजेश धर्मानी, जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, किन्नौर से जगत सिंह नेगी, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, जवाली से चंद्र कुमार, पालमपुर से आशीष बुटेल, कुल्लू से सुंदर ठाकुर प्रमुख है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल की नई सरकार की पहली चुनौती, रोजी-रोटी और सीमेंट की किल्लत के साथ कई संकट होंगे खड़े

Last Updated : Dec 16, 2022, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details