शिमलाः जिला के नारकंडा की प्रसिद्ध स्की स्लोप धोमडी में12 फरवरी से आयोजित स्पेशल ऑलंपिक विंटर नेशनल चैंपियनशिप विधिवत संपन्न हुई. समापन समारोह पर स्पेशल ऑलंपिक एरिया डारेक्टर हिमाचल प्रदेश परिक्षित महदुदिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
परिक्षित महदुदिया ने भारत के 9 राज्यों से आये खिलाड़ियों के उमदा प्रदर्शन की सराहना की तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. 5 दिनों तक चली नेशनल प्रतियोगिता में एल्पाइन स्कीइंग, स्नो बोर्डिंग व स्नों शूटिंग खेल के मुकाबले आयोजित किए गए, जिसमें देश के 9 राज्यों से आए 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
महिला स्नो बोर्डिंग मुकाबले में हिमाचल की बेटियों ने अपना दबदबा बनाए रखा. इसमें पूजा ने पहला, कुमारी पुजा ने दूसरा, हर्षिता ने तीसरा स्थना प्राप्त किया. पुरूष स्नो बोर्डिंग मुकाबले में हिमाचल के खिलाड़ियों में रजत ने पहला, जितेंद्र ने दूसरा, परवेश ने तीसरा तथा उतराखंड के केवांश अग्रवाल से चौथा स्थान प्राप्त किया. स्नो स्कीइंग 25 मीटर महिला रेस मे सनीधी प्रिया तेलंगाना ने पहला, पूजा नरबीर दिल्ली ने दूसरा, साक्षी शर्मा दिल्ली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. स्नो स्कीइंग महिला 50 मीटर मुकाबले मे पंजाब की रमनदीप कौर ने पहला, उतर प्रदेश की दिव्यांशी ने दूसरा तथा दिल्ली की पूजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
स्नो स्कीइंग पुरूष वर्ग 50 मीटर रेस में हिमाचल के निजय ठाकुर ने पहला, अनिल कुमार ने दूसरा तथा चंडीगढ़ के योगेश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं पुरूष वर्ग की 100 मीटर रेस में पंजाब के आदित्य कौशल ने पहला, दिल्ली के सलमान ने दूसरा तथा पंजाब के रवि पुरी ने तीसरा स्थान हासिल करने में सफलता प्राप्त की.