शिमला: मई महीने में राजधानी शिमला में जहां गर्मी से हाल बेहाल होते थे. वहीं, इस बार सर्दी से हर कोई परेशान है. मई महीने में भी लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं. प्रदेश में पिछले 1 सप्ताह से मौसम खराब बना हुआ था और इस दौरान जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई है. वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि शुक्रवार को सुबह से मौसम साफ करना है और धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिससे ठंड से हल्की राहत मिली है. लेकिन, बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से ठंड बढ़ गई है और लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.
गर्म कपड़े पहने को मजबूर हुए पर्यटक: शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर लोग जैकेट और गर्म कपड़े पहन कर घूमते नजर आ रहे हैं. खासकर बाहरी राज्यों से घूमने आ रहे पर्यटक मौसम में बदलाव से खासे परेशान हैं. पर्यटको को यहां गर्म कपड़े खरीदने पड़ रहे हैं. बीते सालों की बात करें तो मई महीने में इस तरह का मौसम शिमला में देखने को नहीं मिलता था, लेकिन इस बार ठंड जाने का नाम नहीं ले रही है. बाहरी राज्यों से शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि यहां पर सर्दियों जैसी ठंड पड़ रही है. शिमला में इतनी ठंड होगी इसका उन्हें एहसास नहीं था और यहां पर गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं.
शिमला के लोग भी हुए सर्दी से परेशान: वहीं, शिमला के लोग भी ठंड से काफी परेशान हैं. लोगों ने गर्म कपड़े अलमारियों में रख दिए थे, लेकिन पिछले कई दिनों से बारिश के चलते तापमान में आई गिरावट के बाद फिर से गर्म कपड़े निकालने के लिए लोगों को मजबूर होना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि इस बार सर्दी जाने का नाम नहीं ले रही है. मई महीने में भी गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं.