शिमला: रविवार को देश भर में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. दिल्ली के राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणतंत्र दिवस की भव्य परेड को सलामी दी. वहीं इस परेड के फ्लाईपास्ट में शिमला के रहने वाले विंग कमांडर गौरव चौहान ने राजपथ के ऊपर सुखोई लड़ाकू विमान उड़ाया.
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर फ्लाईपास्ट में भारतीय वायुसेना के 41 एयरक्राफ्ट्स ने हिस्सा लिया. फ्लाईपास्ट के दूसरे चरण में भारतीय वायुसेना के 'नेत्र' एयरक्राफ्ट ने राजपथ के ऊपर से उड़ान भरी. जिसके साथ दो सुखोई लड़ाकू विमान नेत्र को ओवरटेक करते हुए गुजरे और इन्हीं में से एक सुखोई को उड़ा रहे थे हिमाचल के शिमला से संबंध रखने वाले विंग कमांडर गौरव चौहान.