हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजपथ के आसमान पर हिमाचल के 'गौरव' की उड़ान - गणतंत्र दिवस

राजपथ पर फ्लाईपास्ट में भारतीय वायुसेना के 41 एयरक्राफ्ट्स ने हिस्सा लिया. फ्लाईपास्ट के दूसरे चरण में सुखोई को उड़ा रहे थे हिमाचल के शिमला से संबंध रखने वाले कैप्टन गौरव चौहान. रोहड़ू के कैप्टन गौरव चौहान 450 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सुखोई MKI 30 को राजपथ के ऊपर से उड़ाते हुए गुजरे.

gaurav chauhan from shimla flied Sukhoi
gaurav chauhan from shimla flied Sukhoi

By

Published : Jan 27, 2020, 2:26 PM IST

शिमला: रविवार को देश भर में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. दिल्ली के राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणतंत्र दिवस की भव्य परेड को सलामी दी. वहीं इस परेड के फ्लाईपास्ट में शिमला के रहने वाले विंग कमांडर गौरव चौहान ने राजपथ के ऊपर सुखोई लड़ाकू विमान उड़ाया.

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर फ्लाईपास्ट में भारतीय वायुसेना के 41 एयरक्राफ्ट्स ने हिस्सा लिया. फ्लाईपास्ट के दूसरे चरण में भारतीय वायुसेना के 'नेत्र' एयरक्राफ्ट ने राजपथ के ऊपर से उड़ान भरी. जिसके साथ दो सुखोई लड़ाकू विमान नेत्र को ओवरटेक करते हुए गुजरे और इन्हीं में से एक सुखोई को उड़ा रहे थे हिमाचल के शिमला से संबंध रखने वाले विंग कमांडर गौरव चौहान.

विंग कमांडर गौरव चौहान 450 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सुखोई MKI 30 को राजपथ के ऊपर से उड़ाते हुए गुजरे. रोहड़ू के रहने वाले कैप्टन गौरव को गणतंत्र दिवस की भव्य परेड में शामिल होने के लिए प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बधाई दी है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें डीआरडीओ द्वारा विकसित भारतीय वायुसेना का नेत्र एयरक्राफ्ट एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम से लैस है... नेत्र दुश्मन की मिसाइल और विमान को जमीन, समुद्र और आकाश में सैकड़ों किलोमीटर के दायरे में ढूंढ निकालने में सक्षम है.. सूत्रों के मुताबिक नेत्र की मदद से बिना सीमा रेखा पाए किए 400 किलोमीटर दूर से ही दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाया सकता है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details