शिमला: आचार संहिता के दौरान नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम रंग लाई है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के उड़न दस्तों ने जगह-जगह छापेमारी और नाकेबंदी की.
आचार संहिता के दौरान अब तक 17.73 लाख की नकदी व शराब जब्त, उपचुनाव को लेकर हुईं इतनी शिकायतें - 17.73 लाख की नकदी व शराब जब्त
पच्छाद और धर्मशाला विधानसभा क्षेत्रों अतिरिक्त सिरमौर तथा कांगड़ा जिलों की सीमाओं पर की गई. नाकेबन्दी के दौरान अब तक 1,21,020 रुपये की नकदी और 11,56,159 रुपये की 4180 लीटर शराब के अलावा 4,95,325 रुपये की हेरोइन, चरस, नशे के कैप्सूल, चूरापोस्त, गांजा, स्मैक और चिट्टे आदि जब्त किए गए.
उन्होंने कहा कि पच्छाद और धर्मशाला विधानसभा क्षेत्रों अतिरिक्त सिरमौर तथा कांगड़ा जिलों की सीमाओं पर की गई. नाकेबन्दी के दौरान अब तक 1,21,020 रुपये की नकदी और 11,56,159 रुपये की 4180 लीटर शराब के अलावा 4,95,325 रुपये की हेरोइन, चरस, नशे के कैप्सूल, चूरापोस्त, गांजा, स्मैक और चिट्टे आदि जब्त किए गए.
उन्होंने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की अब तक कुल 17 शिकायतें, जिनमें सिरमौर जिला से 12 और कांगड़ा जिला से 5 शिकायतें प्राप्त हुई थीं और इन सभी का निपटारा कर दिया गया है.