शिमला: रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुहल के चिकसा गांव में जंगली जानवर मटर की फसल तबाह कर रहे हैं. इस समस्या से बागवान और किसान बहुत परेशान हैं.
जानवरों ने फसलें की बर्बाद दरअसल ग्राम पंचायत कुहल के चिकसा गांव में मटर की फसल अपने अंतिम चरण पर है, लेकिन फसल को निकालने से पहले ही जंगली जानवरों ने उसे चट कर दिया है.
जानवरों ने फसलें की बर्बाद चीकसा के किसानों और बागवानों का कहना है कि उनके खेत में मटर की फसल जंगली जानवरों द्वारा नष्ट की जा रही है. खेत में मटर को पूरी तरह से पौधे से तोड़कर उसके अंदर से दाने खाकर छिलके वहीं पर फेंक दिए गए हैं.
जानवरों ने फसलें की बर्बाद किसानों और बागवानों का कहना है कि जानवरों ने पूरे खेत के मटर को चट कर दिया गया है. इनवर्टर को तैयार करने के लिए उन्होंने किसी की बुराई से लेकर मटर की सब्जी गोबर खाद कई कार्य किए थे, लेकिन जब फसल तैयार हो चुकी है तो उसे जंगली जानवरों द्वारा खाकर नष्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें - मटर की खेती करने वाले किसानों को विभाग के निर्देश, बिजाई से पहले इस बात का रखें ध्यान