हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ मर्डर मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर ऐसे की थी पति हत्या

नालागढ़ के लखनपुर गांव में हुई व्यक्ति की हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. व्यक्ति की मौत पेट से नीचे घोंपे चाकू से तो नहीं हुई है, लेकिन चिकित्सक की मानें तो गले और छाती में चाकू को घोंपने से मौत हुई है. नालागढ़ पुलिस शव को आईजीएमसी में पोस्टमार्टम के लिए लाई थी.

wife killed her husband with boyfriend

By

Published : Sep 12, 2019, 8:20 AM IST

शिमला:नालागढ़ के लखनपुर गांव में हुई व्यक्ति की हत्या मामले में आईजीएमसी में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ. रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि व्यक्ति के शरीर में 4 जगह पर चाकू घोंपा गया था. व्यक्ति की मौत छाती और गले में घोंपे चाकू से हुई है.

हालांकि व्यक्ति को दाईं और बाईं तरफ पेट के नीचे दो जगह पर चाकू घोंपा गया था. व्यक्ति की मौत पेट से नीचे घोंपे चाकू से तो नहीं हुई है, लेकिन चिकित्सक की मानें तो गले और छाती में चाकू को घोंपने से मौत हुई है. नालागढ़ पुलिस शव को आईजीएमसी में पोस्टमार्टम के लिए लाई थी.

आईजीएमसी के फॉरेंसिक में 2 से 3 घंटे तक शव का पोस्टमार्टम चला. इससे पहले पुलिस और परिजनों को संशय था कि व्यक्ति की मौत कैसे की गई होगी, लेकिन अब पोस्टमार्टम में साफ हो गया है कि व्यक्ति की मौत चाकू घोंपने के चलते हुई है. नालागढ़ पुलिस पोस्मार्टम करवाकर शव वापस ले गई है.

वारदात मंगलवार को नालागढ़ के लखनपुर गांव में पेश आई थी बताया जा रहा है कि यहां पर एक युवक ने व्यक्ति को प्रेम प्रसंग के चलते मौत के घाट उतारा है. जिस व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगा है उसे नालागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर नालागढ़ पुलिस की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: क्या आपको याद है नीटू शटरां वाला, अब इनका परिवार पंजाब में चार जगह से लड़ रहा चुनाव

बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के लखनपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी थी. जानकारी के अनुसार मृतक भूपेंद्र सिंह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था, काम करने के बाद जब मृतक अपने घर पहुंचा, तो उसकी पत्नी और गांव का ही एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिले. इसी बीच मृतक और आरोपी के बीच बहस हुई. मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी ने तेजधार हथियार से भूपेंद्र सिंह पर हमला कर दिया. हमले में मृतक की मौके पर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: HC के आदेशों का पालन, एक बार फिर अवैध कब्जों पर चलेगा 'पीला पंजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details