हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

What Is Halwa Ceremony: बजट से पहले बनाया जाता है हलवा, क्या है ये रस्म, पढ़ें विस्तार से

What Is Halwa Ceremony: कल केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में परंपरागत हलवा समारोह (Halwa Ceremony) का आयोजन किया जाएगा. इसे बजट तैयार करने में शामिल अधिकारियों की 'लॉक-इन' प्रक्रिया से पहले किया जाता है. इसे बजट पूरा होने के सूचक के रूप में लिया जाता है.

What Is Halwa Ceremony
बजट से पहले हलवा बांटती केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर . फाइल विजुल्स

By

Published : Jan 25, 2023, 4:03 PM IST

बजट से पहले हलवा बांटती केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर . फाइल विजुल्स

डेस्क रिपोर्ट: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2023 पेश करेंगी. इससे पहले, कल गुरुवार यानी 26 जनवरी को केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में बजट तैयार करने में शामिल अधिकारियों की 'लॉक-इन' प्रक्रिया से पहले संसद में एक परंपरागत हलवा सेरेमनी आयोजित किया जाएगा. समारोह केंद्रीय बजट तैयार करने के अंतिम चरण को चिह्नित करता है. इस दौरान वित्त मंत्री कढ़ाही में हलवे को हिलाकर समारोह की शुरुआत करते हैं और फिर इसे दिल्ली में मंत्रालय के मुख्यालय में अपने सहयोगियों को परोसते हैं.

क्या है हलवा सेरेमनी (What Is Halwa Ceremony): बता दें कि सालाना बजट सरकार का पूरे एक साल का वित्तीय लेखा-जोखा है, जिसमें आय-व्यय का उल्लेख किया जाता है. बजट पेश करने के लिए सरकार प्रत्येक साल की पहली छमाही के बाद से ही तैयारी शुरू कर देती है. बजट तैयार करने में मुख्य रूप से दिसंबर के बाद से ही तेजी आ जाती है और वित्त मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारी इस काम में जुट जाते हैं. संसद में बजट पेश करने से पहले हलवा सेरेमनी आयोजित करने की परंपरा है. बजट की छपाई पूरी हो जाने के बाद जब उसे पैक किया जाता है, तो उस समय वित्त मंत्री की उपस्थिति में मंत्रालय के कर्मचारी और अधिकारी खास प्रकार के समारोह का आयोजन करते हैं, जिसे हलवा सेरेमनी कहा जाता है.

सरल शब्दों में कहें, तो हमारी भारतीय परंपरा में शुभ काम करने से पहले कुछ मीठा खाने की परंपरा है. इसीलिए बजट पेश करने से पहले संसद में वित्त मंत्रालय की ओर से बड़ी कढ़ाही में हलवा बनाकर सबको परोसा जाता है. दूसरे शब्दों में कहें, तो बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय के कर्मचारियों और अधिकारियों को मुंह मीठा कराने की परंपरा को ही हलवा सेरेमनी कहा जाता है. इस दौरान वित्त मंत्री की निगरानी में काम करने वाली कोर टीम के सदस्य और अधिकारी भी मौजूद होते हैं.

हलवा सेरेमनी के बाद शुरू होता है लॉक इन पीरियड: आपको यह जानकर हैरानी होगी कि संसद में बजट से पहले हलवा सेरेमनी आयोजित कर दिए जाने के बाद इसे तैयार करने वाले वित्त मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारी भी पूरी तरह से पैक हो जाते हैं. मीडिया की रिपोर्ट की मानें, तो हलवा सेरेमनी के बाद बजट बनाने की प्रक्रिया में शामिल कर्मचारी नार्थ ब्लॉक के बेसमेंट में रहते हैं, और करीब 10 दिनों बाद बाहर निकलते है. इस दौरान वो पूरी दुनिया से डिसकनेक्टेड होते हैं. ये इसलिए किया जाता है ताकि बजट से जुड़ी जानकारी संसद में वित्त मंत्रालय के भाषण से पहले लीक न हो जाए.

पेपरलेस होगा बजट: इस साल भी पेपरलेस बजट पेश होगा. बता दें कि कोरोना के बाद से देश में यूनियन बजट पेपरलेस ही जारी हो रहा है. वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि Union Budget Mobile App पर बजट डॉक्यूमेंट पेश हो जाएगा. ये ऐप एंड्रॉयड और एप्पल iOS दोनों पर उपलब्ध है. बजट स्पीच के बाद इस ऐप पर बजट डॉक्यूमेंट जारी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-Union Budget 2023: बजट 2023 में रोजगार पर होगा फोकस, विश्लेषकों को उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details