शिमला:हिमाचल प्रदेश में पूर्व की जयराम ठाकुर सरकार ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अटल आदर्श स्कूल खोलने का ऐलान किया था. अपने कार्यकाल में जयराम सरकार इनमें से केवल 28 स्कूलों को लेकर ही प्रक्रिया शुरू कर पाई. इनमें से भी केवल तीन स्कूलों में ही निर्माण कार्य शुरू हो सके. अब राज्य में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. सीएम सुखविंदर सिंह ने भी अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल लागू करने का ऐलान किया है. इस पर तेजी से जमीन चयन की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि पूर्व सरकार के समय शुरू हुई अटल आदर्श स्कूल योजना का क्या होगा. दोनों ही योजनाएं डे बोर्डिंग सुविधा को लेकर है.
सीएम सुक्खू लेंगे फैसला: हिमाचल में अटल आदर्श स्कूल योजना का भविष्य सीएम सुखविंदर सिंह तय करेंगे. सीएम ही फैसला लेंगे की पुरानी योजना को लेकर क्या किया जाना है? क्या ये योजना नई योजना में मर्ज हो जाएगी यानी इसका नाम बदला जाएगा, या फिर पूर्व की योजना के तहत निर्मित हो रहे तीन स्कूल नई योजना में तब्दील होंगे. इन सभी बातों को लेकर नई सरकार के मुखिया सुखविंदर सिंह फैसला लेंगे.
सुक्खू सरकार का राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का ऐलान:उल्लेखनीय है कि नई सरकार ने हिमाचल में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का ऐलान किया है. इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में पचास बीघा जमीन चयन करने के लिए डीसी को निर्देश दिए गए हैं. हर डे-बोर्डिंग विद्यालय में एक हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे. सुखविंदर सिंह सरकार आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे में पहले से चल रहे स्कूलों को बाद में उनमें मिला सकती है. राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों की यह लोकेशन जिला, ब्लॉक या तहसील मुख्यालय पर ही संभव होगी. सीएम ने इसे लेकर सभी जिलों के डीसी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जमीन चयन को लेकर निर्देश दिए थे.