शिमला: बीजेपी का देश भर में वर्चुअल रैलियों का दौर जारी है. हिमाचल में भी चारों संसदीय क्षेत्रों में वर्चुअल रैलियों का शेड्यूल तय है. शिमला संसदीय सीट पर पहली वर्चुअल रैली हो चुकी है. इस रैली को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संबोधित किया था. अब तीन संसदीय क्षेत्रों में ये रैलियां होना बाकी है.
कोरोना के कारण रैलियों का अंदाज भी बदल गया है. कोरोना काल में भीड़ जुटाने पर पाबंदी है. ऐसे में अब पार्टियां लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही हैं. सोशल मीडिया पर वर्चुअल रैलियां की जा रही हैं. यू-ट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और दूसरे एप्प के जरिए ये रैलियां की जाती हैं. एक नेता रियल टाइम में लोगों को संबोधित करता है. इसमें एकतरफा संवाद होता है.