हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather Update: हिमाचल में 12 जून तक बारिश से राहत, मौसम रहेगा साफ - Himachal Pradesh Weather News

मौसम विभाग के अनुसार अब हिमाचल को बारिश से राहत मिलने जा रहा है. मौसम विभाग ने राज्य में 12 जून तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. ऐसे में लोगों को ठंड से राहत मिलेगी की उम्मीद है.

Etv Bharat
हिमाचल में 12 जून तक बारिश से राहत

By

Published : Jun 8, 2023, 12:01 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में बारिश से अब लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने प्रदेश में 12 जून तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. मौसम साफ रहने से तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से तापमान में काफी ज्यादा कमी दर्ज की जा रही थी. शिमला और धर्मशाला में गर्मी के मौसम में सर्दी ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. गर्मियों में भी लोग ठंड से ठिठुर रहे थे. वही, अब एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकेगी.

पिछले कई दिनों से हिमाचल में हो रही लगातार बारिश से लोग परेशान थे, लेकिन अब हिमाचल में मौसम साफ होने जा रहा है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा हिमाचल में 12 जून तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना है. जबकि अधिकतर हिस्सो में मौसम साफ रहेगा, मौसम साफ होने से तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि इस साल मई महीने में बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है. प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश हुई है.

बता दें कि प्रदेश में मई महीने में लगातार हुई बारिश से जहां फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वही, तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. जिससे लोगों को गर्मियों में भी गर्म कपड़े पहनने को मजबूर होना पड़ा.

वहीं, प्रदेश में मौसम साफ बने रहने से पर्यटको की आमद बढ़ने की उम्मीद भी जगी है. बारिश थमने से पहाड़ों पर अब मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. वीकेंड पर मौसम साफ रहने से पर्यटन स्थलो पर पर्यटको की रौनक भी बढ़ेगी. जिससे पर्यटन कारोबारियों को भी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें:20 जून को हिमाचल में होगी मानसून की एंट्री, अगले 4 दिन मौसम रहेगा साफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details