शिमला:हिमाचल प्रदेश में बारिश से अब लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने प्रदेश में 12 जून तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. मौसम साफ रहने से तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से तापमान में काफी ज्यादा कमी दर्ज की जा रही थी. शिमला और धर्मशाला में गर्मी के मौसम में सर्दी ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. गर्मियों में भी लोग ठंड से ठिठुर रहे थे. वही, अब एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकेगी.
पिछले कई दिनों से हिमाचल में हो रही लगातार बारिश से लोग परेशान थे, लेकिन अब हिमाचल में मौसम साफ होने जा रहा है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा हिमाचल में 12 जून तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना है. जबकि अधिकतर हिस्सो में मौसम साफ रहेगा, मौसम साफ होने से तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि इस साल मई महीने में बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है. प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश हुई है.