शिमला:प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदल (weather will change in himachal)सकता है. मौसम विभाग ने आगमी दो दिन किन्नौर और लाहौल स्पीति और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना (snowfall in himachal)जताई है. निचले ओर मध्यवर्ती क्षेत्रों में चार दिन तक मौसम साफ रहेगा. प्रदेश में 22 फरवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई ,जिसका असर पूरे प्रदेश में होगा.निचले क्षेत्रों में बारिश ,जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका है.
Himachal Weather Update: ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिन बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में 5 दिन मौसम रहेगा साफ - weather will change in himachal
प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदल (weather will change in himachal)सकता है. मौसम विभाग ने आगमी दो दिन किन्नौर और लाहौल स्पीति और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना (snowfall in himachal)जताई है. निचले ओर मध्यवर्ती क्षेत्रों में चार दिन तक मौसम साफ रहेगा.
प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से मौसम साफ बना हुआ, जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी हुई और ठंड से भी लोगों को निजात मिली है. वीरवार को शिमला में दिन भर धूप खिली रही. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में 18 ओर 19 फरवरी को ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा और शिमला किन्नौर और लाहौल स्पीति के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती ,जबकि अन्य हिस्सों में आगामी चार दिन मौसम साफ बना रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा.
ये भी पढ़ें :Russia Ukraine Crisis: शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने दिलाया भरोसा, हर संभव कदम उठाएगी सरकार