हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन से प्रदेश में करवट बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी

वहीं, मौसम विभाग ने भी प्रदेश में 31 दिसंबर से मौसम बदलने कि संभावना जताई है. हालांकि मगलवार को सिर्फ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी, लेकिन एक जनवरी को निचले इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी होगी.

Snowfall in high altitude areas
इस दिन से करवट बदलेगा मौसम.

By

Published : Dec 30, 2019, 11:51 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नए साल पर मौसम करवट बदलेगा. प्रदेश में1 से 3 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. प्रदेश में बीते कुछ दिनों से धूप खिली रही, जिससे प्रदेश वासियों ने राहत महसूस की थी. इसके साथ प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. इससे एक बार फिर प्रदेश में सर्दी का प्रकोप लोगों को सताने लगा है.

वहीं, मौसम विभाग ने भी प्रदेश में 31 दिसंबर से मौसम बदलने कि संभावना जताई है. हालांकि मगलवार को सिर्फ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी, लेकिन एक जनवरी को निचले इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी होगी.

वहीं, मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश में दो हफ्तों से मौसम ड्राई चला रहा छा. 31दिसंबर से मौसम खराब रहने की संभावना है, जिससे प्रदेश में फिर ठंड बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

वीडियो.

इस दौरान उन्होंने कहा कि 2 और 3 जनवरी को पश्चमी विक्षोभ का असर अधिक होने के कारण ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि शिमला शहर, कुफरी, नारकंडा और खड़पथर के साथ अन्य जिला कुल्लू, मनाली, लाहौल स्पीति, कलपा और साथ में लगते अन्य इलाकों में काफी मात्रा में बर्फबारी होने की संभावना है.

इस दौरान दिन में भी काफी ठंड बढ़ जाएगी. वहीं, इससे पहले नवंबर महीने में तीन बार बारिश व बर्फबारी हुई थी . दिसंबर महीने में 12 और 13 तारीख को भी बर्फबारी हुई थी, जिससे पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले नवंबर और दिसंबर का महीने काफी ठंडे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details