हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में एक हफ्ते तक मौसम रहेगा साफ, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी

प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 1 हफ्ते तक मौसम साफ रहेगा. वहीं प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में 23 और 24 मई को मौसम खराब रहेगा. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

shimla
शिमला

By

Published : May 22, 2021, 10:35 PM IST

Updated : May 23, 2021, 10:16 AM IST

शिमला: प्रदेश में तीन दिन मौसम खराब रहने के बाद अब एक हफ्ते तक अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक हफ्ते तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में 23 और 24 मई को मौसम खराब रहेगा. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन क्षेत्रों में 25 से 28 मई तक मौसम साफ रहेगा.

मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहा

शनिवार को राजधानी शिमला में धूप के साथ आसमान में हल्के बादल छाए रहे, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.

तापमान में भी दर्ज हो सकती है बढ़ोतरी

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में अगले 1 हफ्ते तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. केवल ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही 23 और 24 को बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि मौसम साफ रहने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

ये रहा तापमान
शिमला का अधिकतम तापमान 24.4, सुंदरनगर 33.2, भुंतर 31.6, कल्पा 20.4, धर्मशाला 26.8, ऊना 38, नाहन 30.9, सोलन 31.5, कांगड़ा 33.2, बिलासपुर 37.5, हमीरपुर 33.2, चंबा 31.1, डलहौजी 17.1 और केलांग 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

ये भी पढ़ें :-पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा

Last Updated : May 23, 2021, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details