शिमला: प्रदेश में तीन दिन मौसम खराब रहने के बाद अब एक हफ्ते तक अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक हफ्ते तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में 23 और 24 मई को मौसम खराब रहेगा. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन क्षेत्रों में 25 से 28 मई तक मौसम साफ रहेगा.
मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहा
शनिवार को राजधानी शिमला में धूप के साथ आसमान में हल्के बादल छाए रहे, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.