हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 18 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम, भूस्खलन की भी संभावना

प्रदेश में अधिकांश इलाकों में बुधवार को मौसम साफ रहा. हालांकि शिमला, कांगड़ा और धर्मशाला में हल्की बारिश हुई. विभाग ने आगामी 18 अगस्त तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.

Weather will be bad in the state till August 18
लैंडस्लाइड की संभावना

By

Published : Aug 12, 2020, 9:56 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 18 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. हालांकि इस दौरान मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की है.

बुधवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. राजधानी शिमला सहित कांगड़ा और धर्मशाला में हल्की बारिश हुई. प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में धूप खिलने के साथ-साथ बादल भी छाए रहे. विभाग की ओर से गुरुवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई है, जबकि अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा.

वीडियो.

प्रदेश में 18 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान नदी-नालों के जल स्तर बढ़ने के साथ ही लैंडस्लाइड होने की भी संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक मॉनसून के दौरान 33 फीसदी कम बारिश हुई है.

ये रहा तापमान

ऊना में अधिकतम तापमान 34.2, भुंतर में 33.7, सुंदरनगर में 33.1, चंबा में 32.9, कांगड़ा में 31.7, बिलासपुर में 31.5, हमीरपुर में 31.2, सोलन में 30.4, नाहन में 28.5, धर्मशाला-केलांग में 27.4, कल्पा में 25.2, शिमला में 24.0 और डलहौजी में 22.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details