शिमला: मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कई क्षेत्रो में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी की आशंका जताई है. सोमवार को अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा और राजधानी शिमला में दिन भर धूप खिली रही, लेकिन विभाग ने मंगलवार को मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना विभाग ने जताई है जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में 24 अक्टूबर तक मौसम खराब रहेगा.
24 अक्टूबर तक प्रदेश में खराब रहेगा मौसम, मंगलवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना - तापमान में भारी गिरवाट
मौसम विभाग ने मंगलवार को कई क्षेत्रो में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में 24 अक्टूबर तक मौसम खराब रहेगा.
बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों पहाड़ों पर बर्फबारी हुई तापमान में भारी गिरवाट देखने को मिली, जिससे प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. केलांग में पारा जहां 0 से नीचे गिर गया है. वहीं, शिमला में भी तापमान में काफी गिरवाट दर्ज की जा रही है.
वहीं दोबारा बारिश और बर्फबारी से तापमान में और गिरवाट दर्ज की जा सकती है. राजधानी शिमला में भी सुबह शाम ठंड बढ़ गई है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में मंगलवार से मौसम करवट बदल सकता है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आ रहा है जिसके चलते 24 अक्टूबर तक मध्यवर्ती क्षेत्रो में मौसम खराब बना रहेगा.