हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी, हिमाचल में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी - kinnaur weather news

मुंबई में आज भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो 11 से 15 जून के बीच मुंबई में भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी आज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में बारिश-अंधड़ को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट (Yellow Orange Alert) जारी किया गया है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 11, 2021, 7:48 AM IST

शिमला:आज ओडिशा, बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड बारिश हो सकती है. मुंबई में आज भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो 11 से 15 जून के बीच मुंबई में भारी बारिश होने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि मई माह सर्वाधिक बारिश के मामले में पिछले 121 साल में दूसरे नंबर पर रहा. इसकी वजह लगातार आए दो चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी आज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में बारिश-अंधड़ को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट(Yellow Orange Alert) जारी किया गया है. मैदानी व निचले भागों में 11 और 13 जून को येलो अलर्ट, जबकि 12 जून को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्टजारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में 25 जून तक मानूसन के प्रवेश करने की संभावना मौसम विभाग ने जताई.

⦁ शिमला में अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहेगा.

⦁ बिलासपुर में अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम तापमान 27°C रहेगा.

वीडियो

⦁ कुल्लू में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहेगा.

⦁ हमीरपुर में अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम तापमान 27°C रहेगा.

⦁ कांगड़ा में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.

⦁ मंडी में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.

⦁ ऊना में अधिकतम तापमान 40°C और न्यूनतम तापमान 29°C रहेगा.

⦁ चंबा में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहेगा.

⦁ सिरमौर में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा.

⦁ सोलन में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा.

⦁ किन्नौर में अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 12°C रहेगा.

⦁ लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 11°C रहेगा.

ये भी पढ़ें-CORONA UPDATE: देशभर में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी! हिमाचल की सेहत में भी सुधार

ABOUT THE AUTHOR

...view details