शिमला:आज ओडिशा, बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड बारिश हो सकती है. मुंबई में आज भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो 11 से 15 जून के बीच मुंबई में भारी बारिश होने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि मई माह सर्वाधिक बारिश के मामले में पिछले 121 साल में दूसरे नंबर पर रहा. इसकी वजह लगातार आए दो चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी आज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में बारिश-अंधड़ को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट(Yellow Orange Alert) जारी किया गया है. मैदानी व निचले भागों में 11 और 13 जून को येलो अलर्ट, जबकि 12 जून को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्टजारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में 25 जून तक मानूसन के प्रवेश करने की संभावना मौसम विभाग ने जताई.
⦁ शिमला में अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहेगा.
⦁ बिलासपुर में अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम तापमान 27°C रहेगा.
⦁ कुल्लू में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहेगा.
⦁ हमीरपुर में अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम तापमान 27°C रहेगा.
⦁ कांगड़ा में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.