शिमला:आज मुंबई में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भी भारी बारिश हो सकती है. अगले दो से तीन दिनों में मध्य व पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में मानसून तेजी से आगे बढ़ सकता है.
वहीं, आज हिमाचल में मौसम साफ रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राज्य में प्री-मानसून 11 जून को दस्तक दे देगा, जबकि प्रदेश में मानसून 20 जून तक दस्तक दे सकता है. हिमाचल प्रदेश के मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाकों में 15 जून तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान 12 और 13 जून को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
⦁ शिमला में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.
⦁ बिलासपुर में अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम तापमान 28°C रहेगा.
⦁ कुल्लू में अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा.
⦁ हमीरपुर में अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम तापमान 28°C रहेगा.
⦁ कांगड़ा में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.