शिमला: दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले दस दिनों में ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और बिहार में पहुंचने का अनुमान है. देश की राजधानी दिल्ली में आज एक बार फिर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. महाराष्ट्र में शनिवार को पहुंचे दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण राज्य के कुछ तटीय हिस्सों में बारिश हुई.
वहीं, हिमाचल में आज यानी सोमवार को मौसम साफ रहेगा. 10 जून तक प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 11 जून से प्री मानसून की बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है. वहीं, 25 जून तक मानूसन के प्रवेश करने की संभावना जताई है.
⦁ शिमला में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहेगा.
⦁ बिलासपुर में अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहेगा.
⦁ कुल्लू में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 14°C रहेगा.
⦁ हमीरपुर में अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहेगा
⦁ कांगड़ा में अधिकतम तापमान 30 °C और न्यूनतम तापमान 18°C रहेगा