शिमला: मौसम विभाग की चेतवानी के बाद मौसम ने करवट बदल ली है. राजधानी में हल्की बारिश हो रही है जबकि कई क्षेत्रों में जम कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसका असर देखने को मिल रहा है.
प्रदेश के कई हिस्सों में आज के लिए भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. मौसम के करवट बदलने से तापमान में भी गिरावट आई है. राजधानी में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे और एक बजे से हल्की बूंदाबांदी हो रही है.
मौसम विभाग ने चम्बा , कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला सोलन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 20 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान मध्यवर्ती क्षेत्रो में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है .
weather updates for himachal pradesh मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. आज प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में बारिश होगी और प्रदेश में 20 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में जम कर बारिश होगी.