हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी का दौर थमने से बागवानों ने ली राहत की सांस, सड़क पर बढ़ी फिसलन - शिमला में मौसम हुआ सुहावना

पिछले तीन दिनों से मौसम खराब रहने के बाद रविवार सुबह मौसम साफ हो गया है. प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी सेब बागवानों के लिए राहत लेकर आई है.

weather update shimla district
बर्फबारी का दौर थमते ही लोगों ने ली राहत की सांस

By

Published : Mar 15, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Mar 15, 2020, 10:44 AM IST

शिमला: पिछले तीन दिनों से मौसम खराब रहने के बाद रविवार सुबह मौसम साफ हो गया है. जिसके बाद लोग धूप का लुफ्त उठा रहे हैं. वहीं शनिवार देर रात हुई बर्फबारी के बाद आज सुबह पहाड़ियों पर जमी बर्फ धूप खिलते ही चांदी की तरह चमक उठी.

प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी सेब बागवानों के लिए राहत लेकर आई है. वहीं, कुछ एक स्थानों पर बर्फबारी और तूफान ने किसानों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है. बीते कुछ दिनों से लगातार खराब चल रहे मौसम से किसानों को भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ रहा है, लेकिन मौसम साफ होते ही किसान और बागवान की चिंता कुछ हद तक दूर हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

मौसम के साफ होने से तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं लोगों को ठंड से राहत भी मिली है. बर्फबारी से शिमला जिला की कई सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. प्रशासन की तरफ से कुफरी और नारकंडा में सड़क से बर्फ हटाने और फिसलन को खत्म करने के लिए रेत डालने का काम जारी है. प्रशासन ने लोगों को सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें:14 मार्च: आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

Last Updated : Mar 15, 2020, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details