हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather: हिमाचल में चुनाव के दिन मौसम का साथ, यहां बर्फ और माइनस डिग्री तापमान में होगी वोटिंग - Weather on Himachal election voting day

हिमाचल प्रदेश में आज मतदान होना है. थोड़ी देर में मतदान शुरू भी हो जाएगा. बता दें कि आज मतदान के दिन (Weather on Himachal election voting day) मौसम साफ रहेगा. शुक्रवार को भी शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा. जबकि वीरवार को लाहौल स्पीति, पांगी और किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. जिसके चलते पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं, बीते दिन हुई बर्फबारी से तापमान में कमी दर्ज की गई है.

Himachal Weather update
Himachal Weather update

By

Published : Nov 11, 2022, 6:19 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 7:41 AM IST

शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर आज प्रदेश भर में मतदान (Himachal election voting day) होगा. इस दौरान मौसम साफ बने रहने की संभावना जताई गई है. शुक्रवार को भी शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा. जबकि वीरवार को लाहौल स्पीति, पांगी और किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. जिसके चलते पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बीते दिन हुई बर्फबारी से जहां तापमान में कमी दर्ज की गई थी. वहीं, शुक्रवार को धूप खिलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है. (Weather on Himachal election voting day).

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कुछ एक स्थानों पर बर्फबारी हुई है. जबकि शुक्रवार को मौसम साफ बना रहा. उन्होंने कहा कि शनिवार को भी अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन 13 नवंबर से मौसम फिर करवट बदलेगा और 14 नवंबर तक कुछ एक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने के आसार है. उन्होंने कहा कि बीते दिन हुई बारिश और बर्फबारी (Snowfall in Himachal) से तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. (Himachal Weather update)(Weather in Himachal Pradesh).

कहां कितना तापमान: केलांग में न्यूनतम तापमान - 4.7, कल्पा में - 0.8, शिमला में 7.3, सुंदरनगर में 5.8, भुंतर में 4.0, धर्मशाला में 10.4, ऊना में 9.0, नाहन में 12.9, पालमपुर में 8.5, सोलन में 5.5, मनाली में 1.8, कांगड़ा में 8.6, मंडी में 6.6, बिलासपुर में 13.0, हमीरपुर में 8.1, चंबा में 7.5, डलहौजी में 7.7, कुफरी में 3.7, कोटखाई में 6.7, रिकांगपिओ में 1.9 और पांवटा साहिब में 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Last Updated : Nov 12, 2022, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details