शिमला:देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी आज बारिश की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से 19 जून तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.
⦁ शिमला में अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम तापमान 15°C रहेगा.
⦁ बिलासपुर में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.
⦁ कुल्लू में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 16°C रहेगा.
⦁ हमीरपुर में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.
⦁ कांगड़ा में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.