हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में आज बारिश के आसार...हिमाचल में भी अलर्ट

By

Published : Jun 18, 2021, 7:44 AM IST

आज उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, यूपी, झारखंड, दिल्ली, पूर्वी एमपी में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज भी बारिश के आसार हैं.

photo
फोटो

शिमला:आज पंजाब, हरियाणा, यूपी, झारखंड, दिल्ली, पूर्वी एमपी में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 19 जून तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. प्रदेश में हो रही बारिश के चलते तापमान में भी काफी कमी आई है.

⦁ शिमला में अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम तापमान 15°C रहेगा.

⦁ बिलासपुर में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा.

⦁ कुल्लू में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 15°C रहेगा.

⦁ हमीरपुर में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा.

वीडियो

⦁ कांगड़ा में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.

⦁ मंडी में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहेगा.

⦁ ऊना में अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.

⦁ चंबा में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 16°C रहेगा.

⦁ सिरमौर में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहेगा.

⦁ सोलन में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहेगा.

⦁ किन्नौर में अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 13°C रहेगा.

⦁ लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम तापमान 8°C रहेगा.

ये भी पढ़ें-बीजेपी कोर कमेटी की बैठक समाप्त, सौदान सिंह आलाकमान को सौंपेंगे रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details