शिमला:देश के अधिकतर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने 15 जून के लिए दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और मानसून के दस्तक से पारा लुढ़कने लगा है. जहां मई महीने में पड़ रही गर्मी के चलते लगातार पारा बढ़ रहा था, वहीं अब मानसून के दस्तक देते ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हिमाचल प्रदेश में 1 जून से लेकर अब तक 42 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 39 प्रतिशत ज्यादा है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने के चलते मानसून इस बार समय से पहले हिमाचल में प्रवेश कर गया है.
⦁ शिमला में अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम तापमान 15°C रहेगा.
⦁ बिलासपुर में अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.
⦁ कुल्लू में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहेगा.
⦁ हमीरपुर में अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.
⦁ कांगड़ा में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.
⦁ मंडी में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहेगा.