हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में आज बारिश की चेतावनी...जानें हिमाचल का हाल - weather report shimla

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून 12 दिन पहले ही दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने के चलते मानसून इस बार समय से पहले हिमाचल में प्रवेश कर गया है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 15, 2021, 8:05 AM IST

शिमला:देश के अधिकतर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने 15 जून के लिए दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और मानसून के दस्तक से पारा लुढ़कने लगा है. जहां मई महीने में पड़ रही गर्मी के चलते लगातार पारा बढ़ रहा था, वहीं अब मानसून के दस्तक देते ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हिमाचल प्रदेश में 1 जून से लेकर अब तक 42 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 39 प्रतिशत ज्यादा है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने के चलते मानसून इस बार समय से पहले हिमाचल में प्रवेश कर गया है.

वीडियो

⦁ शिमला में अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम तापमान 15°C रहेगा.

⦁ बिलासपुर में अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.

⦁ कुल्लू में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहेगा.

⦁ हमीरपुर में अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.

⦁ कांगड़ा में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.

⦁ मंडी में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहेगा.

⦁ ऊना में अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा.

⦁ चंबा में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहेगा.

⦁ सिरमौर में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.

⦁ सोलन में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.

⦁ किन्नौर में अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम तापमान 10°C रहेगा.

⦁ लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम तापमान 9°C रहेगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना कर्फ्यू के दौरान आपराधिक मामलों में आई कमी, महिला के खिलाफ अपराध का नहीं आया एक भी मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details