हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में आज खराब रहेगा मौसम, बारिश-ओलावृष्टि को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बुधवार से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मंडी, शिमला, कांगड़ा सहित प्रदेश के तमाम इलाकों में बारिश और ओले गिरे हैं. बारिश की वजह से गेहूं और नकदी फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, मौसम विभाग ने 12 और 13 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 14 मई को प्रदेश में येलो अलर्ट रहेगा.

weather update of Himachal pradesh
फोटो.

By

Published : May 12, 2021, 9:30 PM IST

Updated : May 13, 2021, 10:35 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मंडी, शिमला, कांगड़ा सहित प्रदेश के तमाम इलाकों में बारिश और ओले गिरे हैं. बारिश की वजह से गेहूं और नकदी फसलों को नुकसान पहुंचा है.

शिमला में बुधवार दोपहर तक धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई है. मंगलवार को भी शिमला के ऊपरी क्षेत्र ओलावृष्टि से सेब की फसल को नुकसान हुआ है.

14 मई को प्रदेश में येलो अलर्ट

वहीं, मौसम विभाग ने 12 और 13 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 14 मई को प्रदेश में येलो अलर्ट रहेगा. 15 और 16 मई को प्रदेश के मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होगी. बाकी जगह मौसम साफ रहेगा.15 से 18 मई तक प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा.

16 मई तक मौसम खराब बना रहेगा

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. जिससे फसलों को नुकसान हुआ है. प्रदेश में 16 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. वीरवार को भी 7 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें-एशिया के फार्मा हब बीबीएन पर पड़ी कोरोना की मार, चीन से कच्चे माल की आपूर्ति प्रभावित

Last Updated : May 13, 2021, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details