हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में 13 मई तक खराब रहेगा मौसम, बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

हिमाचल प्रदेश में 13 मई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में बारिश को लेकर शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया गया था, जिसके बाद कई हिस्सों में बारिश ओलावृष्टि के साथ ही बर्फबारी भी हुई है जिससे तापमान में कमी आई है.

weather
फोटो

By

Published : May 7, 2021, 10:43 PM IST

Updated : May 8, 2021, 1:30 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह रोहतांग सहित प्रदेश की ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई, जबकि शिमला सहित कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई. शिमला में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद हल्की बारिश शुरू हो गई.

शनिवार को भी प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जारी हुई है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में 13 मई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. 11 मई को दोबारा से मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है.

13 मई तक प्रदेश में खराब रहेगा मौसम

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में बारिश को लेकर शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया गया था, जिसके बाद कई हिस्सों में बारिश ओलावृष्टि के साथ ही बर्फबारी भी हुई है जिससे तापमान में कमी आई है. उन्होंने कहा कि 13 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा, जिसके चलते कई हिस्सों में बारिश अंधड़ के साथ ओलावृष्टि की सम्भावना है.

ये भी पढ़ें-18 बीघा भूमि पर डेढ़ लाख अफीम के पौधे बरामद, कुल्लू पुलिस ने दर्ज किए 5 मामले

Last Updated : May 8, 2021, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details