शिमला: हिमाचल में मौसम अब फिर से करवट बदलने वाला है. मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम 4 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. वीरवार को राजधानी शिमला में दिन भर आसमान में बादल छाए रहे, जबकि लाहौल स्पिति सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हुई है.
मौसम विभाग ने 3 मई तक मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का संभावना जताई है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 4 और पांच मई को पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहेगा.
ऊंचाई और मध्यवर्ती क्षेत्रों में आज से मौसम खराब रहने की संभावना
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के ऊंचाई और मध्यवर्ती क्षेत्रों में आज से मौसम खराब रहने की संभावना है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हो सकती है तो वहीं, निचले क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश होने की आशंका है.