शिमलाःहिमाचल प्रदेश में मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जमकर बारिश हुई. राजधानी शिमला, कांगड़ा,चम्बा हमीरपुर सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार को बादल झमाझम बरसे. वहीं, रोहतांग, धौलाधार सहित भरमौर की चोटियों पर लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी रही.
25 मार्च से पूरे प्रदेश में मौसम साफ होने की संभावना
बारिश-बर्फबारी के चलते भरमौर-पठानकोट और आनी-कुल्लू नेशनल हाईवे ठप हो गए. हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बुधवार को भी बारिश-बर्फबारी के आसार हैं. 25 मार्च से पूरे प्रदेश में मौसम साफ होने की संभावना हैं. बारिश बर्फबारी से तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरवाट दर्ज की गई है.